Nirbhaya Case: Tihar Jail में फांसी तैयारी पूरी, एक साथ लटकाए जाएंगे चारों Convicts | वनइंडिया हिंदी

2020-01-02 361

NEW DELHI: December 16, 2019, marked seven years of one of the most horrific assault cases India had ever witnessed. With another year drawing to a close with uncertainty over the fate of the four death-row convicts in the Nirbhaya case, as it has come to be known, voices demanding justice have only grown louder.Nirbhaya Convicts prisoners can be hanged together in Tihar jail. Watch video,

तिहाड़ में निर्भया के गुनहगारों को सज़ा-ए-मौत देने के लिए तख्ते तैयार कर लिए गए हैं. बताया जा रहा है कि निर्भया के चारों गुनाहगारों को एक साथ फांसी दी जाएगी. अब तिहाड़ जेल देश का पहला ऐसा कारागार हो गया है, जहां एक साथ चार तख्त फांसी के लिए तैयार हैं. अभी तक यहां फांसी के लिए एक ही तख्त था, लेकिन अब इनकी संख्या बढ़ाकर 4 कर दी गई है. पूरी जानकारी के लिए ये वीडियो